11 जुलाई 2022 का दिन जशपुर जिले के रोजनामचा में बलात्कार के मामले में काला दिवस के रूप में रहा। इस दिन कांसाबेल में 1 गैंगरेप, कोतबा में 1, कुनकुरी थाना में 2 और तपकरा में 1 दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। आश्चर्य कि इन सभी मामलो में पीड़िता नाबालिग हैं।

जशपुर : जूदेव की नगरी हुआ कलंकित, रोजनामचा में दर्ज हुआ 11 जुलाई “बलात्कार दिवस”

11 जुलाई 2022 का दिन जशपुर जिले के रोजनामचा में बलात्कार के मामले में काला दिवस के रूप में रहा। इस दिन कांसाबेल में 1 गैंगरेप, कोतबा में 1, कुनकुरी थाना में 2 और तपकरा में 1 दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। आश्चर्य कि इन सभी मामलो में पीड़िता नाबालिग हैं। कुनकुरी में जहाँ एक शिक्षक ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, वो बच्ची तीन माह की गर्भवती हो गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक रामकृष्ण यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। कुनकुरी में ही दुसरे मामले में एक युवक नाबलिग किशोरी को शादी का झांसा देकर 6 माह से उसके साथ दुष्कर्म और मारपीट कर रहा था। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तो…

३६गढ़ hct : कांसाबेल की घटना चौका देने वाली है। यहां जानकारी मिली है कि, 16 साल की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप है। घटना 9 जुलाई की है। लेकिन मामले को शांत करने के लिए 1 लाख रुपये का लेनदेन किया जा रहा था…!

किडनैप कर जंगल में किया सामूहिक दुष्कर्म

सूत्रों के मुताबिक, आरोपीगण पीड़िता का अगवा कर उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि पीड़िता एक शादी समारोह में गई थी, जहाँ से वह लौट रही थी। उसी दौरान गांव के ही 4 युवक रास्ते में पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने बलात उसे बाइक में बिठाया और जंगल में ले जाकर एक-एक कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार (incident of gang rape) को अंजाम दिया गया। बाद में सभी वहां से निकल गए थे। वारदात के बाद लड़की किसी तरह से वहां से घर पहुंची। परिजनों को इस बारे में बताया गया। फिर 108 की मदद से लड़की को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने लड़की का इलाज किया।

वारदात को अंजाम देने हुई थी सौदेबाजी !

इस मामले में हैरान कर देने वाली बात भी सामने आई है। ऐसा बताया गया है कि चारों आरोपी ने मिलकर लड़की के परिजनों को बात छिपाने के लिए राजी कर लिया था। इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपए में सौदा तक किया था। इसके लिए एक इकरारनामा भी लिखवाया गया था जिसका सोशल मीडिया में वायरल होने की भी चर्चा गरम है। उस पत्र के मुताबिक चारों आरोपियों ने मिलकर परिजनों को एक लाख रुपए में राजी कर लिया था। इसके लिए एडवांस के रूप में 10 हजार रुपए भी दिए जाने का जिक्र हो रहा है !

पंचायत में हुआ फैसला, लिखवाया इकरारनामा !

बताया जा रहा है कि 10 जुलाई को आरोपियों ने सरपंच से संपर्क किया ताकि मामले को रफा-दफा किया जा सके और यह बात पुलिस तक भी ना पहुंचे। इसके बाद स्थानीय सरपंच ने पंचायत बुलाई और पीड़ित को 1 लाख रुपये देने की बात कही गई। 11 जुलाई को पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली और फिर केस दर्ज किया गया। जिन आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है। उनमें – 27 साल का रामजीत, 24 साल का पारस, 19 साल के नरेश और 22 साल का संजय शामिल है।

तपकरा थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास आरोपी गिरफ्तार

तपकरा थाना क्षेत्र में भी 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 7 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ तपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी. इसी दौरान एक अधेड़ आरोपी ने बच्ची को अपने घर खेलने के बहाने ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. काफी देर तक बच्ची के नहीं लौटने पर जब बच्ची की मां और नानी वहां पहुंचे तो बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रेप की चौथी घटना कोतबा चौकी की है, जहां एक नाबलिग का फोन पर मध्य प्रदेश के एक युवक से परिचय हुआ और वो उससे बात करने लगी। इसी बीच वह युवक पीड़ित को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर राजस्थान ले गया और उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे बेचने की तैयारी करने लगा। आरोपी ने पीड़िता का मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 30 हजार में सौदा तय कर दिया, लेकिन नाबालिग की तलाश कर रही कोतबा पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए वहां पहुंची और नाबालिग के बिकने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जशपुर की एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि रेप, गैंगरेप व रेप के प्रयास के अलग-अलग मामलों के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *