स्तंभ की दुर्दशा देखकर प्राचार्य की स्वच्छता के प्रति कितना लगाव, उठ रहे सवाल…?

बलौदा बाजार (अर्जुनी) hct : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से 22 किलो मीटर दुर सिमगा विकासखण्ड के गौरव ग्राम रावन में 11 सेनानियों की स्मृति को यंहा के जनप्रतिनिधियों द्वारा भुला दिया गया है,या कहे कि इसकी देखरेख करने की बजाय इसके रखरखाव को दरकिनार कर दिया गया है,जिसके अभाव में यह सेनानी स्तम्भ की स्थिति बद से बदत्तर हो गया है। क्या इसी दिन के लिए जवानों ने देश की सीमा पर शहादत दी थी कि लोगो द्वारा उनके योगदान को कोई तवज्जो न दी जाय… ?
बता दे कि ग्राम पंचायत रावन के शासकीय सेनानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मंच के बांयी ओर सेनानी स्तंभ (स्मारक) का उद्घाटन 14 अगस्त वर्ष 2003 में तत्कालीन खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर के हाथों हुआ था लेकिन अब विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा रखरखाव पर विगत कई वर्षों से ध्यान नहीं दिए जाने से सेनानी स्तंभ का अस्तित्व समाप्त हो गया है।
सेनानियों के योगदान से गौरव ग्राम का सम्मान मिला है, आने वाले पिढी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मान- सम्मान के लिए प्रभारी प्राचार्य द्वारा प्रोत्साहित कर गौरव ग्राम के प्रति विद्यार्थीयों को जागरूक करना चाहिए लेकिन सेनानी के स्तंभ की दुर्दशा देखकर प्राचार्य की स्वच्छता के प्रति लगाव कितना है यह स्पष्ट दिखाई पड़ता है। उपरांत सेनानी स्तंभ की पहचान लुप्त हो जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों ने शासन व जिलाप्रशासन से इस संबंध में पुनरुद्धार का कार्य कराने की मांग किया है।
