आईपीएस संतोष सिंह ने संभाली कोरबा की कमान। जारी रहेगा नशे के विरुद्ध निजात अभियान…

रायपुर hct desk : पुलिस अधीक्षक कोरबा के रूप में आईपीएस संतोष सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के पश्चात जिले के समस्त थाना चौकी एवम सहायता केंद्र प्रभारियों का मीटिंग लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई।

IPS Santosh Singh

मीटिंग की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा सभी का परिचय प्राप्त करने के पश्चात अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की जिले में अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाए साथ ही जिले में पुलिसिंग दिखना चाहिए।

जारी रहेगा नशे के विरुद्ध निजात अभियान 

पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए आगे कहा की बेसिक पुलिसिंग साथ साथ कम्युनिटी पुलिसिंग के कार्य भी यथावत चलते रहेंगे, संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा निजात अभियान कोरबा जिले में भी चलेगा।

इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दरी सुश्री नितेश सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीश्ववेदी, उप पुलिस अधीक्षक परिहार सहित जिले के सभी थाना चौकी सहायता केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *