BERAKING NEWS : सड़क दुर्घटना में मेकाहारा कर्मचारी हुआ घायल।

रायपुर hct : राजधानी रायपुर से 25 किमी दूर रायपुर कोलकाता मार्ग में रात्रि लगभग 8 : 30 बजे के आसपास ग्राम लखोली और रसनी टोल गेट के पास एक जबरदस्त सड़क दुर्घटना होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें आरंग निवासी एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल सीजी 04 MW 7753 से बस क्रमांक OD 17 H 2134 की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया है।
सामान्य जानकारी में पता चला है कि घायल व्यक्ति का नाम रमन देवांगन है जो आरंग में रहता है और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर का कर्मचारी बताया जा रहा है।

 

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *