सिंदूरकांड : वरमाला के दौरान स्टेज पर अबोधप्रेमी ने दुल्हन की भर दी मांग !

गर्लफ्रेंड की शादी थी। प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि मेरी शादी के बीच में आकर मेरी मांग में सिंदूर लगा देना। लेकिन प्रेमिका ने ये नहीं बताया कि उसके बाद क्या करना है ! प्रेमी ने बिलकुल वैसा ही किया। वरमाला के दौरान स्टेज पर प्रेमी पहुंचा और प्रेमिका की सिंदूर से मांग भरने लगा…

hct desk : हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। अवगत कराया जाता है कि उक्त घटना का सम्बंध बिहार के मुबारकपुर का किया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक प्रेमी युवक ने शादी के दौरान दूल्हे के सामने उसकी होने वाली (पत्नी) दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। उसकी इस हरकत से एक पल के लिए स्टेज में मौजूद सभी हतप्रभ रह गए…! मगर तभी दुल्हन पक्ष से सम्बन्धित एक महिला ने उस अबोध प्रेमी के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दी। बस, फिर क्या था ? उसके बाद लड़की के घरवालों ने उस प्रेमी लड़के की इतनी खातिरदारी की कि उसे हॉस्पिटल में दाखिल करवाना पड़ा।

इस कहानी में सबसे दिलचस्प मोड़ तो यह कि प्रेमी ने ऐसा खुद; दुल्हन के कहने पर किया..! लेकिन अफसोस वो इसका अंजाम नहीं जानता था। दुल्हन के घरवालों द्वारा पीटे जाने से शख्स को काफी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चूंकि शादी के दौरान फोटो/वीडियोग्राफी होती ही है उसी बीच इस घटना का भी वीडियो बन गया और अब यह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो :

इस वीडियो को उत्कर्ष सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें अस्पताल में भर्ती प्रेमी को कहानी का अपना हिस्सा बताते हुए दिखाया गया है। युवक का नाम मुकेश है जो कि बिहार के मुबारकपुर का है और उसकी प्रेमिका का नाम ललिता बताया गया है। वायरल वीडियो से ही जानकारी मिलती है कि लड़की की शादी जबरन किया जा रहा था…

whatsapp group

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *