पिस्टल की नोक पर ज्वेलर्स व्यापारी से रोहरा-तरेंगा मार्ग पर लाखों के सोने चांदी व नगद की लूट…रोहरा स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स से दुकान बंद कर व्यापारी भाई – बहन 25 किलो चांदी, 250 ग्राम सोने व 3 लाख नगद लेकर वापस आ रहे थे।

भाटापारा/अर्जुनी hct : बाइक सवार तीन युवको ने पिस्टल तान कर भाई- बहन से 3 लाख नगद सहित 30 लाख के समान से भरे बैग ले कर हुए फरार…भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस जांच में जुटी। भाटापारा से 10 किलोमीटर दूर तरेंगा-रोहरा मार्ग पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
रोहरा ग्राम में भाटापारा निवासी यमन सोनी की श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है जहां कल रात लगभग 7:30 से 8:00 के बीच दुकान बढ़ा कर यमन सोनी और उसकी बहन वापस घर आ रहे थे तभी तीन बाइक सवार के द्वारा रोहरा हाई स्कूल के पास उनकी बाइक को रोककर दोनों भाई–बहन पर पिस्तौल तान दी और सराफा व्यवसायी के अनुसार उनके पास रखे बैग जिसमें 25 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना और लगभग 3 लाख नगद कुल मिलाकर 30 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
रात से भाटापारा शहर थाना, ग्रामीणथाना एवम भाटापारा सीमावर्ती पुलिस सुहेला थाना, सिमगा थाना वारदात के बाद घेराबन्दी कर आरोपी की पतासाजी कर रही है लेकिन पुलिस को मामले को कोई भी सफलता नही मिली है।
