वर्ष 2014 से कार्य पर उपस्थित नही हुआ पटवारी : अंतिम अवसर

गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के राजिम तहसील में पदस्थ पटवारी पितऊराम नाग को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने अंतिम बार सूचित किया है। पटवारी पितऊराम नाग 12 मई 2014 से आज दिनांक तक बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश स्वीकृति के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से निरंतर अनुपस्थित है। पटवारी नाग को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने , समय-समय पर कार्यालय तहसीलदार राजिम एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा सूचना पत्र जारी किया गया है।
पटवारी पितऊराम नाग को अंतिम बार सूचित किया गया है कि 10 दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपना लिखित पक्ष समर्थन प्रस्तुत करें। यदि पितऊराम नाग द्वारा निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 एवं छ.ग. सिविल सेवा अवकाश नियम 2010 के नियम 11 के प्रावधानों के तहत सेवा से त्यागपत्र दिया हुआ समझा मानकर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *