अध्यक्ष गौ सेवा आयोग राजेश्री महंत ने , अड़गड़ी और दीवानमूड़ा के गौशाला संचालकों को लगाई फटकार
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज 28 एवं 29 जून 2022 को गरियाबंद जिले के दौरे पर थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जून को राजेश्री महन्त जी ने जिले के जय महाकाल गौशाला कुचेंगा, (अड़गड़ी), श्री युग ऋषि गौशाला समिति दीवानमूड़ा, वासुदेव गौ सेवा समिति चैतन्य धाम माहुलकोट, अनंत महिमा शक्ति सागर गौ सेवा केंद्र काण्डसर एवं श्री गायत्री गौशाला धवलपुरडीह का धुआंधार दौरा संपन्न किया। इस दौरान उन्होंने कुछ गौशाला संचालकों के प्रबंधन पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कुछ गौशाला समिति को अच्छी सेवा के लिए धन्यवाद भी प्रदान किया।
जब वे कुचेंगा (अड़गड़ी) के गौशाला में पहुंचे तब यहां की व्यवस्था उचित नहीं थी। देखा गया कि यहां गौ माताओं के ठहरने का समुचित स्थान नहीं है, पानी पीने के टांके, जल की व्यवस्था, पंखे, सूखा चारा रखने के गोदाम की कमी दिखाई दी, इस पर संचालक को राजेश्री महन्त जी ने सब- कुछ व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये, और कहा कि शेड निर्माण के लिए हम राशि भेजेंगे लेकिन एक- एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए! अच्छा और सुव्यवस्थित,हवादार शेड निर्माण करें ताकि भविष्य में गौ माताओं को परेशानी ना हो! दीवानमूड़ा गौशाला संचालक से उन्होंने पूछा कि आप को दो बार पांच -पांच लाख रुपए शेड निर्माण के लिए प्रदान किया गया है।
एक बार बनाया गोदाम, दूसरी बार भवन
एक बार आपने गोदाम बना दिया ? दूसरी बार भवन बना रहे हैं ? अब इस बरसात में गौमाताये कहां निवास करेंगी? जो राशि जिस कार्य लिए आप को आबंटित किया गया है उसका उपयोग उसी कार्य के लिए करें। गौशाला संचालक द्वारा क्षमा याचना करने पर उन्होंने कहा कि आप हमें गौ माताओं के निवास के लिए व्यवस्थित शेड निर्माण कर के दिखायें हम फिर से निरीक्षण पर आएंगे। सब कुछ व्यवस्थित होनी चाहिए। चैतन्य धाम माहुलकोट, अनंत महिमा शक्ति सागर गौसेवा केंद्र काण्डसर तथा गायत्री गौ सेवा धवलपुरडीह के द्वारा गौ सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की और कहा कि -गौ माताओं की सेवा जितनी अधिक की जावे वह कम ही है,यह लक्ष्मी स्वरूपा है,जगत जननी है इनकी जितनी भी सेवा हो सके करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में गौ सेवा आयोग के गठन के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज एकमात्र ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गौशालाओं का भ्रमण किया है। उनमें व्याप्त खामियों को सुधारने का उन्होंने निरंतर प्रयास किया, इसका परिणाम यह हुआ कि इससे बहुत कुछ सुधार गौ सेवा के क्षेत्र में हुआ है और बहुत कुछ सुधार होना अभी बांकी भी है। अध्यक्ष गौ सेवा आयोग के साथ इस संपूर्ण दौरे में सिरकट्टी आश्रम के महन्त गोवर्धन शरण जी महाराज, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से एम एल साहू, डॉ देवेश ओम प्रकाश जोशी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे एवं पुलिस प्रशासन के लोग शामिल थे।
