गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं चोरी , लूट , डकैती जैसे अपराधों में अंकुश लगाये जाने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं विभिन्न थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में काम्बिंग गस्त की गई।
जिला मुख्यालय में की गई काम्बिंग गस्त के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक पुलिस जवानों के साथ रहे।
गश्त के दौरान समस्त थाना क्षेत्रों जैसे राजिम , फिंगेश्वर , पांडुका ,मैनपुर देवभोग ,अमलिपदर आदि अंतर्गत गुंडा निगरानी बदमाश होटल लॉज बैंक एटीएम पेट्रोल पंप एवं आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने कहा कि समय समय पर काम्बिंग गश्त करने से अपराधों में अंकुश रहता है साथ ही शहरों में शांति व्यवस्था बनी रहती है।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की काम्बिंग गस्त
