जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कल
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के शासकीय व निजी स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शाला प्रारंभ से लेकर वर्षभर का गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। कलेक्टर प्रभात मलिक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी करमन खटकर एवं जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर द्वारा शिक्षण सत्र 2022-23 के गाइड लाइन सहित आदेश जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव गरियाबंद में 16 जून को मनाया जायेगा। जिला शिक्षाधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि जिले के सभी प्राचार्याे, संकुल समन्वयकों, प्रधान पाठको के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। सभी विकासखंड शिक्षाधिकारी, बी.आर.सी.सी, प्राचार्याे एवं संकुल समन्वयकों को 16 जून से पहले ही शाला की साफ-सफाई, मरम्मत सहित सभी कार्य पूर्ण कराने निर्देशित किया गया है। प्राचार्य के अलावा शिक्षकों को भी 31 जुलाई तक रोडमैप तैयार करने एवं बच्चों को पढ़ाए जाने की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे। बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता में वृद्धि के लिए अपने उपाय उन्हें बताने होंगे। स्कूल खुलने के साथ ही प्रायोगिक कक्षाएं भी शुरू करने कहा गया है। सामान्यतः स्कूलों में परीक्षा करीब आने पर ही प्रायोगिक कार्य कराए जाते हैं। इस बार ऐसा नहीं होगा। छात्रों को सैद्धांतिक व प्रायोगिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई एक साथ कराई जाएगी। छोटे बच्चों की कक्षाओं को कलर फुल स्कूल बनाया जा रहा है साथ जहाँ नही बने है, बनाने की तैयारी है। बाल मन के मुताबिक इन्हें और आकर्षक बनाया जाएगा। स्कूल खुलते ही बच्चों को किताबें और गणवेश प्रदान करने कहा गया है। कोरोना संक्रमण के कारण बीते सत्रों में स्कूल में आने वाले छात्रों को सुखा राशन प्रदान किया जा रहा था। इस बार बच्चों को भोजन मिलेगा। जानकारी के अनुसार मध्यान भोजन मेनू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। छात्रों के लिए पूर्व में निर्धारित भोजन ही उन्हें इस बार भी मिलेगा।