गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार की तुंहर सरकार तुंहर द्वार , योजना का लाभ अब लोगों को घर बैठे मिलने लगा है। विशेष रूप से परिवहन विभाग में लागू की गई इस योजना से बहुत से नागरिकों का समय और धन बचने लगा है , ये कहना है नगर के युवक दिशांत ठक्कर का। दिशांत ने बताया कि अपने चार पहिया वाहन की फाइनेंस की फ्रेश आर सी बुक के लिये मैंने ऑनलाईन आवेदन किया था, परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत लगभग 8 से 10 दिनों के भीतर ही मुझे नया पंजीयन प्रमाण पत्र डाक द्वारा घर बैठे मिल गया। इससे पहले मोबाईल पर डिस्पेच से संबंधित एसएमएस भी प्राप्त हुआ।
विदित हो कि परिवहन विभाग द्वारा तुंहर सरकार तुंहर द्वारा योजना के माध्यम से नागरिकों को स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राईविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से संबंधित 22 परिवहन सेवाओं की सुविधा प्रदान की जा रही है। इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाईन है। आप बहुत आसानी से इंटरनेट के माध्यम से इन सभी सुविधाओं के लिये ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। इन सुविधाओं का लाभ आवेदकों के घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। दिशांत का कहना है कि इस सुविधा से बिचौलियों दलालों की भूमिका खत्म हो रही है , मुझे कही भी अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ा। जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस , लाइसेंस नवीकरण , पता परिवर्तन जैसी 10 सेवायें योजना के तहत ऑन लाइन आपके घर तक उपलब्ध कराई जा रही है।
” तुंहर सरकार , तुंहर द्वार , परिवहन विभाग में लागु योजना का मिलने लगा लाभ
