गरियाबंद। मंगलवार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टीएस सिंहदेव का, एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद नगर आगमन हुआ। जहाँ जनपद क्षेत्र के पूर्व पंचों सरपंचों ने उनसे मिलकर अपने पिछले बकाया मानदेय भुगतान की मांग की व इस हेतु उन्हें पत्र सौपा गया। पूर्व सरपंच यशवंत सोरी बिरेन्द्र ध्रुव पन्नालाल, रेखा ठाकुर ,चित्ररेखा ,मुकेश बिसेन आदि ने बताया कि , वर्ष 2016 – 17 का एकमुश्त 15 महीने का उनका मानदेय आज दिनांक तक बकाया है। इस बाबत अनेंकों बार जनपद पंचायत कार्यालय तथा जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारियों को लिखित मौखिक अवगत कराया गया किन्तु इन पंचायत विभाग के कार्यालयों से सहयोग की बजाय दुत्कार और धमकी मिली।
आगे चलकर इस मामले में संचालक , पंचायत संचनालाय इंद्रावती भवन नया रायपुर को भी पत्र प्रेषित किया गया , कोई कार्यवाही नही की गई। पूर्व सरपंचों ने बताया कि इस जनपद क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के सरपंच आदिवासी जनजातीय समुदाय के है , लगभग 70 प्रतिशत पंच भी इसी वर्ग के रहे है जिन्हें इतने वर्षों बाद भी मानदेय प्राप्त नही हुआ है। मांग करने संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उल्टे धमकाया जाता है। समस्या का कोई हल निकलता ना देख पूर्व सरपंचों / पंचों ने मिलकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव को मांग पत्र सौंपा है।
59 ग्राम पंचायतों के पूर्व पंचों /सरपंचों ने मांगा मानदेय
