गरियाबंद hct। मंगलवार 31मई को पुलिस की स्पेशल टीम को मुख़बिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग भूरे रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर परिवहन करते मैनपुर से रायपुर की ओर जा रहे हैं। स्पेशल टीम द्वारा सूचना पर तत्काल मोके पर पहुंच सूचना की तस्दीक की गई।
मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर मोटरसाइकिल आने पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में रखे भूरे रंग के बैग में रखे सामान के संबंध में पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीसी एक्ट में निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुऐ पंचनामा तैय्यार कर तलाशी कार्यवाही की गई। तलाशी के दरमियान उक्त बैग के अंदर प्लास्टिक के चार पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला, जिस पर थाना सीटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 137 / 2022 धारा 20(ख) एनडीपीसी एक्ट कायम कर आरोपीयों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम *शाहरुख खान पिता सफीक मोहम्मद, उम्र 28 वर्ष निवासी अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान), दूसरा रईस मोहम्मद पिता साबरकी खान उम्र 32 वर्ष निवासी कनवास थाना अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान) तीसरा , विष्णु पांचाल पिता प्रवहूलाल उम्र 52 वर्ष निवासी अनंतपुरा जिला कोटा राजस्थान है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीटी कोतवाली निरीक्षक गौतम गावड़े , प्रधान आरक्षक दिगेश्वर साहू , स्पेशियल टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक अंगदराव वाघ , चूड़ामणि देवता , जयप्रकाश मिश्रा ,आर. सुशील पाठक , यादराम ध्रुव , रविन्द्र सिन्हा ,हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही।
