गरियाबंद hct। जिले में उर्वरक (खाद) के अवैध परिवहन, कालाबाजारी/मुनाफाखोरी रोकने , निर्धारित दर पर कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उर्वरक आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि संदीप भोई के मार्गदर्शन में राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विगत दिवसों में अभियान चलाकर जिले के उर्वरक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निम्न संस्थानों में हुई कार्रवाई
निरीक्षणके दौरान उर्वरक गुण (नियंत्रण) आदेश 1995 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने के फलस्वरूप मेसर्स रितेश खाद भंडार देवभोग के प्रतिष्ठान में अमोनियम सल्फेट 2 बोरी, पोटाश 99 बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट 12 बोरी, यूरिया 502 बोरी तथा डी.ए.पी. 342 बोरी, कुल 957 बोरी, मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन देवभोग के प्रतिष्ठान में सुपर फास्फेट 52 बोरी यूरिया 358 बोरी. कुल 410 बोरी, मेसर्स लक्ष्मी बीज भंडार गरियाबंद के प्रतिष्ठान में उर्वरक 20ः20ः0ः13 , 30 बोरी, पोटाश 52 बोरी, यूरिया 65 बोरी, बेन्टोनाईट सल्फर 48 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट 105 बोरी, कुल 300 बोरी, अभय बीज भंडार गरियाबंद के प्रतिष्ठान में यूरिया 20 बोरी, सतीश खाद भंडार छुरा में सिंगल सुपर फास्फेट जिंकटेड 54 बोरी,ग्रोमोर 28ः28ः0 40 बोरी, ग्रोमोर 20ः20ः0ः13 33 बोरी, चंचल ट्रेडर्स छुरा में यूरिया 30 बोरी, डी.ए.पी. 1 बोरी, पोटाश 9 बोरी कुल 1863 बोरी उर्वरक को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत् राजसात किया गया है।
सीधे किसानों को विक्रय कर प्राप्त राशि शासन के खाते में जमा
उपरोक्त राजसात किये गये उर्वरकों में मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन देवभोग का यूरिया 358 बोरी एवं सिंगल सुपर फास्फोट 52 बोरी का 1,14,127 रूपये मेसर्स लक्ष्मी बीज भंडार गरियाबंद का यूरिया 65 बोरी, 20ः20ः0ः13 30 बोरी, पोटाश 30 बोरी, सल्फर बेन्टोनाईट 105 कि.ग्रा. राशि 96,222.00 इस तरह दोनो प्रतिष्ठानों का कुल राशि 2,10,349 रूपये कृषकों को निर्धारित दर पर विक्रय कर प्राप्त राशि को शासन के खाते में चालान के माध्यम से जमा किया गया है।
आगामी दिनों में लक्ष्मी खाद भंडार गरियाबंद, रितेश खाद भंडार देवभोग, अभय खाद भंडार गरियाबंद, सतीश खाद भंडार छुरा एवं चंचल ट्रेडर्स छुरा के जब्त उर्वरकों को सीधे कृषकों को विक्रय करने की कार्यवाही चालू रहेगी कृषक भाईयों से अपील है कि उपरोक्त प्रतिष्ठान से शासन द्वारा प्रति बोरी निर्धारित दर यूरिया – 266.50 रूपये, सिंगल सुपर फॉस्फेट दानेदार 368 रूपये, सिंगल सुपर फॉस्फेट पावडर- 338, सिंगल सुपर फॉस्फेट पावडर जिंकेटेड-353 रूपये, पोटाश-1700 रूपये, डी.ए.पी.-1350 रुपये अमोनियम सल्फेट – 1185 रूपये एवं 20ः20ः0ः13-1450 रूपये में आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका) के साथ क्रय कर सकते है। अगामी खरीफ वर्ष में भी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कारकों के कारण उर्वरक आपूर्ति बाधित होने की सम्भावना है। खरीफ मौसम के निकट आते ही खाद की मांग बढ़ जाने के कारण उर्वरक की आपूर्ति प्रभावित होती है।
वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति हो रही है एवं आसानी से खाद उपलब्ध है। खरीफ मौसम में मांग बढ़ने पर उर्वरक कमी की समस्या से बचने के लिए किसान भाई उर्वरक का अग्रिम उठाव अवश्य करें। सहकारी समिति के माध्यम से दी जाने वाली अल्पकालीन कृषि ऋण में शून्य प्रतिशत ब्याज दर होने के कारण किसानों को उर्वरक अग्रिम उठाव करने पर कोई अतिरिक्त राशि देय नही होता है।
