विवादित एसडीएम के विरुद्ध तहसीलदारों ने खोला मोर्चा
गरियाबंद। जिला के विवादित एसडीएम विश्वदीप यादव एक बार फिर सुर्खियों में है। इससे पहले इनके विरुद्ध कोटवारों ने मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। अब तहसीलदारों ने इनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के लेटर पैड पर ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद विश्वदीप यादव के विरुद्ध अनेक बिंदुओं में गंभीर शिकायत कर कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी गई है। उक्त अधिकारी पर मदिरा सेवन कर दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया गया है। इधर इस मामले में कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारी विश्वदीप यादव के पक्ष में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
कार्यालयीन कार्य के प्रति उदासीन तहसीलदार की खामियां उजागर
जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले के तहसील मुख्यालय गरियाबंद में पदस्थ तहसीलदार के कार्यालयीन कार्य के प्रति उदासीन रवैय्या, न्यायालयीन राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अरूचि एवं वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं करने संबंधी शिकायतें होने पर तलसीलदार द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के विरूद्ध शिकायत की गई है।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि तहसीलदार के विरूद्ध शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच में तहसीलदार के कार्यो पर गंभीर खामियां उजागर हुई है। इसके आधार पर शासन को कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया है। तहसीलदार द्वारा इसे प्रभावित करने वरिष्ठ अधिकारी के विरूद्ध आरोप लगाया जा रहा है।
