कचरा बिनने वाले 11 हितग्राहियों को मिला सुरक्षा उपकरण

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत संचालित कचरा बिनने वाले हेतु सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के तहत गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को श्रम विभाग द्वारा सुरक्षा उपकरण प्रदान किया गया। उक्त हितग्राहियों को जनपद पंचायत के पदाधिकारियों ने अपने कर कमलों से सुरक्षा उपकरण वितरित किये। श्रम पदाधिकारी डी.एन पात्र ने बताया कि लाभान्वित हितग्राहियों में क्रमशः मोना मरकाम पति विजय कुमार, रानी पति मन्नू लाल, मीनाक्षी देवराज पति विकी देवराज, गुलेश्वर देवार पति राजू, सलमा नेताम पति दुर्गेश नेताम, भूरी देवार पति ललीत देवार, सोनिया देवार पति मन्नू देवार, तारणी बाई पति शत्रुघन देवार, शीतल पति भुनेश्वर देवार, क्षमा पति राकेश और संतोषी पति मुक्कदर शामिल है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *