चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर युवक की पिटाई !

बलरामपुर hct : जिले के राजपुर बस स्टैंड के पास प्रकाश गारमेंट से एक युवक दिन दहाड़े दो बंडल जींस चोरी कर भाग रहा था जिसके बाद दुकान संचालक और दुकान के कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद बीएसएनएल के खंभे में बांधकर युवक की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

बलरामपुर के राजपुर बस स्टैंड के पास प्रकाश गारमेंट संचालित है । शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 4 के निवासी 32 वर्षीय रंजीत पांडे उर्फ पाटिल पिता दुर्गा प्रसाद पांडेय दुकान के बगल में गोदाम में प्रवेश कर दो बंडल में 10 नग जींस चोरी कर बाइक में रखा था।

बस स्टैंड में प्रदीप मोबाइल वाले ने देखकर तत्काल दुकान संचालक अनिल अग्रवाल को दुचना दी. दुकान संचालक व कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़कर दुकान के सामने बीएसएनएल खंभे में बंधक बनाकर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द किया।

आदतन चोर पाटिल पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह पहले 8 साड़ी व 1 कंबल चोरी कर झींगों निवासी कपड़ा दुकानदार को साड़ी सात सौ व कंबल साढ़े तीन सौ रुपए में बेचा था। मौके पर दुकान संचालक व पुलिस पहुंचकर झींगों मंजर खान दुकानदार से कपड़ा बरामद किया। 10 नग जींस, 8 नग साड़ी व 1 नग कंबल की अनुमानित लागत 20 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पाटिल पांडेय आदतन चोर है पहले दर्जनों चोरी में जेल जा चुका है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *