मौत : जमीन विवाद के चलते महिला ने किया अग्नि स्नान !

संत कबीर नगर जिले के महुली क्षेत्र के तरयापार में दिनांक ५ मई, गुरुवार के दिन जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। इसी दौरान एक की महिला ने खुद को आग के हवाले कर लिया। उक्त घटना का वहां उपस्थित लोगों में से किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, लेकिन महिला के इस कृत्य को किसी ने भी रोकने की पहल नहीं की ! आग में बुरी तरह झुलस जाने पश्चात लोग उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, खबर प्राप्त हुआ है कि इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।

यूपी hct desk : संत कबीर नगर जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अग्निस्नान करते हुए दिख रही है। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें आग की लपटें उठती नजर आ रही है…

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

आपको बता दें कि पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के तरयापार गांव से जुड़ा है। जहां एक महिला खुद को आग हवाले कर रही है। उक्त घटना वीडियो सोशल मीडिया बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

सूत्रों के हवाले से वायरल वीडियो कल यानी शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है। दीगर मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का जमीन को लेकर अपने पाटीदारों से विवाद था। जब महिला की जमीनी विवाद को लेकर अपने पाटीदारों से कहा–सुनी हो गई तो 45 वर्षीय सीता (बदला हुआ नाम) ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।

इलाज के दौरान मौत

महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जब बाहर निकले तो आग की लपटों से घिरी सीता को आग से बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक महिला 60 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी नाथनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। महिला की जिला अस्पताल में भी हालत सुधरता ना देख डॉक्टरों ने घायल महिला को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान आज मौत हो गई…

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *