लैलूंगा के जंगल में मिले अधजली लाशें ! उलझन में पुलिस…

रायगढ़ hct desk। लैलूंगा क्षेत्र के जंगल में 2 अलग-अलग स्थानों में वीभत्स लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। फ़िलहाल, दोनों लाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई है इसलिए पुलिस गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है। आशंका है व्यक्त की जा रही कि; दोनों लाशों में एक की हत्या के बाद जलाया गया होगा तो वहीं दूसरी लाश के पीछे आशंका जताई जा रही है कि लकड़ी काटने के दौरान उसकी भी जान चली गई। पसोपेश की इस स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

मर्ग कायम किया जा रहा था कि एक और लाश मिलने से होश फाख्ता हो गए

उक्त संबंध में उपनिरीक्षक बीएस पैकरा ने मीडिया को बताया कि लैलूंगा से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पोकडेगा से लगे जंगल में गए ग्रामीणों के पैरों तले जमीं उस वक्त खिसक गई जब उन्होंने सुनसान स्थान में एक ऐसी लाश देखी जो अधजली थी ! पोकडेगा जंगल में लावारिस लाश की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी थी कि दोपहर लैलूंगा से 25 किलोमीटर दूर ग्राम बैस्कीमुड़ा के जंगल में भी सन्दिग्ध हालत में एक और लाश मिलने की खबर आई।

अंदेशा : 12 – 15 दिन पहले ही हो चुकी मौत।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि, हाफ पैंट-कमीज पहने मृतक का चेहरा सड़-गल चुका था और उसका शरीर काला हो गया था। यही नहीं, शव के गुप्तांग में कुल्हाड़ी से चीरा हुआ लकड़ी भी पड़ा था। वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो इतना ही पता चल सका कि मृतक अक्सर लकड़ी काटते हुए जंगल में ही दिखता था। लाश की स्थिति को देख लग रहा है कि 12 – 15 रोज पहले ही उसकी मौत हो चुकी है। नतीजतन, पुलिस ने उसे भी अस्पताल भेजवाया, ताकि पोस्टमार्टम हो सके।

शव परीक्षण (पोस्ट मॉर्टम) पर टिकी निगाहें

बहरहाल, एक ही रोज जंगल में 2 तरह की संदिग्ध लाश की बरामदगी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। मृतकों की शिनाख्ती नहीं होने से पुलिस विवेचना में भी दिक्कत का सामना कर रही है। दोहरा मर्ग कायम करने वाली लैलूंगा पुलिस अब उनके पीएम रिपोर्ट आने की राह ताक रही है, ताकि उनकी मृत्यु के पीछे का राज खुल सके।

कोटवार ने दी सूचना

घटना के संबंध में जांच के लिये मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण मिंज को ग्राम कोटवार बताया कि उसे सुबह गांव केशव यादव फोन करके बताया कि पोकडेगा काजू बाड़ी जंगल में कोई अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है पूरा शरीर जल गया है कोई पहचान में नहीं आ रहा है। तब ग्रामीणों के साथ पोकडेगा काजू बाड़ी जंगल जाकर देखा तो काजू बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 25-30 साल का शव जला हुआ था। मृतक व्यक्ति कहां का है, कौन है कोई पता नहीं चला है।

गांववालों को शंका है कि अज्ञात आरोपी द्वारा कहीं बाहर घटना घटित कर यहां लाकर जला दिया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है, मृतक के फोटोग्राफ्स सभी थाना, चौकियो को प्रेषित कर मृतक के वारिसानों का पता लगाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर लैलूंगा पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *