अर्तिका में गांजा तस्करी… आरोपी गिरफ्तार।

दीपक वर्मा

जशपुर hct : जिले के पुलिस थाना तपकरा में अर्तिका कार सहित मादक पदार्थ, गांजा की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि, जिला पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लावाकेरा चेकपोस्ट में तैनात पुलिस टीम द्वारा समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी।

थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिली कि लावाकेरा स्थित रोड के किनारे संदिग्ध हालत में सफेद रंग की अर्तिका कार खड़ी है तथा उसका चालक छुपा हुआ है, इस सूचना पर थाना तपकरा पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया एवं आरोपी रविशंकर से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ किया गया। वहीं कार की तलाशी लेने के दौरान गाड़ी के अंदर, पीछे सीट में कुल 15 पैकेट छुपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा वजन लगभग 111 किलो 200 ग्राम, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख 30 हजार आंकी गई है। वाहन सहित कागजात को जप्त कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपी रविशंकर उम्र 30 साल निवासी गोपीपुर थाना ज्ञानपर जिला भदोही के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में हवालात को रुखसत किया गया है। विवेचना कार्यवाही, आरोपी की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में थाना प्रभारी तपकरा उप निरिक्षक. एल.आर. चौहान, सहायक उप निरीक्षक. दिलबंधन राम भगत, प्रधान आरक्षक सुरेश लकड़ा, आरक्षक रिझन राम भगत, राजेन्द्र रात्रे, संतु राम यादव एवं प्रवीण का सराहनीय योगदान रहा।

whatsapp group

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *