10 वर्ष की उम्र में बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करने पहुंचे थे नाकाबपोश !

20 अप्रैल की अलसुबह 6 बजे उसके घर के बाहर पहुंच मॉर्निंग वॉक कर रही युवती का दो नकाबधारियों ने उसका रास्ता रोककर उसे पूर्व में बनाए उसके एक वीडियो दिखाया और उस वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देते हुए दोनों तुरंत वहां से फरार हो गए। भागते वक्त उनमें से एक का आधार कार्ड, बैंक का एटीएम कार्ड और पर्ची मौके पर ही गिर गई। युवती की शिकायत पर दोनों नकाबपोश आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर पुलिस, पतासाजी में जुटी गई है…

बैकुंठपुर hct desk : मामला छत्तीसगढ़ प्रदेश के बैकुंठपुर से प्रकाश में आया है। यह कि, पुलिस के मुताबिक; पीड़िता के अनुसार जब वह वर्ष 2012-13 में बिलासपुर में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत थी, इसी दौरान उसकी पहचान शमीम शबाना और उसके पहले पति के बेटे आमान हुसैन समेत बसर खान,अयाज अंसारी और नबील खान नामक लड़कों से जान पहचान हुई थी। जान – पहचान के चलते आरोपी शमीम शबाना के घर जाना होता रहा…

10 वर्ष की उम्र में बनाए अश्लील वीडियो

आरोपिया : शमीम शबाना

इसी दौरान युवती के साथ उल्लेखित लड़कों ने शबाना के साथ मिलकर बलपूर्वक युवती का अश्लील वीडियो और फोटो बनाया और इस सम्बन्ध में किसी को कुछ भी बताने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। हैरानी की बात यह कि, घटना के बाद युवती, बिलासपुर से अपने शहर लौट गई, लेकिन 10 साल बाद भी आरोपियों ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा और 20 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे उसके घर के बाहर पहुंच मॉर्निंग वॉक करने के दौरान आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसे उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि, जब उसके साथ आरोपियों ने वीडियो बनाया था, तब वह महज 10-11 साल रही थी। युवती ने बताया वह डर से अब तक चुप थी, परिजन को भी कुछ नहीं बताया था, लेकिन 10 साल बाद भी पीछा करते हुए आरोपी उसके घर तक पहुंच गए, तब उसने घटना की पूरी जानकारी परिजन की दी और थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। बता दें कि दोनों नकाबधारी आरोपियों में एक महिला थी। जो संभवतः शबाना ही है।

आधार कार्ड और एटीएम से हुई आरोपी की पहचान

19 वर्षीय युवती ने बताया कि 20 अप्रैल की सुबह, वह घर के बाहर मार्निंग वॉक करने निकली, तो उसे दो नाकाबपोश, एक महिला और पुरुष ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसे एक वीडियो दिखाकर उसको वायरल करने की धमकी देकर भाग निकले।

भागते समय उनमे से एक आरोपी का आधार कार्ड और बैंक का एटीएम कार्ड गिर गया। जिसे पाए जाने पर आधार कार्ड का नंबर 615755016765 और एटीएम व एक पर्ची, जिस SSNED06085621 नम्बर अंकित है। जिसके आधार पर आरोपी की पहचान मोहम्मद सहीम वालिद मोहम्मद सरफुद्दीन, निवासी : वार्ड नंबर 27, भीमराव अम्बेडकर, मासूम अली दरगाह के पास. थाना मोवा (सड्डू) के रूप में की गई है।

चूँकि समाचार अख़बारों और सोशल मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित हो चुका है अतः लड़की एवं गवाहों की जान को खतरा हो सकता है इस आशंका के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को उनकी हिफाजत का विशेष ख्याल करने की जरुरत है और अंदेशा यह भी है कि आरोपी शहर छोड़ने की फ़िराक में भी होंगे। जिस किसी को भी इनके बारे में पता चले तत्काल नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *