गरियाबंद। मैनपुर जनपद पंचायत के भुतपूर्व अध्यक्ष पुस्तम कपिल आज जिला मुख्यालय में आयोजित जनचौपाल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे शासन की योजना के अनुसार अपनी जमीन में तालाब बनाकर मछली पालन करना चाहते हैं ,और इसके लिये लगातार प्रशासन के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। किन्तु स्वीकृति नही मिल पा रही है। पुस्तम कपिल के साथ उनकी पत्नी ताराबाई भी थी , दोनों पति पत्नी के नाम 4 – 4 एकड़ भूमि है ,जिसमें वे तालाब निर्माण करवाना चाहते है।
विदित हो कि मैनपुर ब्लॉक के ग्राम कोयबा निवासी पुस्तम कपिल इसके पूर्व क्षेत्र के निर्वाचित जन प्रतिनिधि रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 व 2010 में वे जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 से लगातार जनपद सदस्य निर्वाचित हुये है। इसके अतिरिक्त 2015 में वे मैनपुर जनपद अध्यक्ष रहे हैं , और इस वक्त शासकीय योजना का लाभ लेने भटक रहे हैं।