गरियाबंद। भीषण गर्मी में आम नागरिकों तथा आवा – जाही करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिये नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। स्थानीय बस स्टैंड में पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ़्फ़ार मेमन द्वारा आज आमजनों के लिये इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। बता दें कि स्थानीय बस स्टैंड में एक टेंट के भीतर कूलर लगाकर कुर्सियाँ रखी गई है ,साथ ही यहां शीतल पेय जल के लिये कूलिंग मशीन के अलावा मटके की व्यवस्था भी की गई है। इससे आवाजाही करने वाले लोगो को ठंडे पानी के साथ ही ठंडी हवा से राहत मिलेगी। प्याऊ घर में शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर और मटका दोनो रखा गया हैं ताकि कृत्रिम और प्राकृतिक दोनो तरह का ठंडा पानी लोगो को उपलब्ध हो सके। इसके अलावा पानी पीने के दौरान यहां बैठने और आराम करने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है ताकि भारी गर्मी में भी लोग सुकून से बैठ के पानी पी सके।
शुक्रवार नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन द्वारा मुसाफिरों के लिये इस सुविधा का शुभारंभ किया गया, इस दौरान उनके साथ नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सीएमओ हितेंद्र यादव भी उपस्थित थे।
पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के अनुसार, अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है, मई में गर्मी और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री बस स्टैंड पहुंचते हैं, शीतल पेयजल और कूलर की सुविधा मिलने से यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इस बस स्टैंड में है वातानुकूलित प्याऊ घर : ठंडी हवा के साथ ठंडे पानी की सुविधा आमजनों, यात्रियों के लिये
