“नशा नाश की जड़ है” यह एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई के अनेक रूप है। लेकिन, नशे के इस कारोबार में कमीशनखोरी/दलाली और पकड़म पकड़ाई के चकरघिन्नी में ‘संत्री से लेकर मंत्री’ तक आकंठ डूबे हुए हैं। चूँकि देश में अधिकतर राज्य सरकारो ने शराब को राजस्व हासिल करने का जरिया बनाकर शराब की दुकान और मयखाना का इंतजाम करती रही है, कुछ राज्यों में तो पूर्ण शराबबंदी भी लागू है। मगर छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां की वर्तमान सरकार सत्ता हासिल करने के पहले राज्य में शराबबंदी की झुठा जुमला गुनगुनाया था और अब हालात ऐसे हैं कि हमारी सरकार; हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों, परचून बेचने वालों से लेकर पांच सितारा होटलों एवं ढाबों में वैध एवं अवैध रूप से बिंदास बेचा जा रहा है।
बालोद hct : इन दिनों बालोद जिला अंतर्गत गांव-गली-मोहल्ले में अवैध तरीके से शराब की खरीदी बिक्री बेख़ौफ़ जारी है। जिला से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 पर स्थित ऐसे कई ढाबा संचालित है जहाँ पर दिन ढलते ही खुलेआम शराब और कबाब परोसा जाता है, इनमे से कई ढाबा मालिकों की विधायक और मंत्री के करीबी होने का जलवा भी यदा-कदा देखने को मिल जाता है ! चूँकि नशे के इस वैध कारोबार में सरकार का अपना एक अलग ही विभाग है, जिसको नियंत्रित करता है “आबकारी विभाग” लेकिन इस विभाग की निष्क्रियता और लापरवाही का फल यह कि अतिरिक्त आय के फेर में कभी कभार तो नहीं; लेकिन अक्सर पुलिस विभाग का जुझारूपन देखते ही बनता है। बता दें कि, जिला में बालोद पुलिस विभाग की ओर से पकड़म-पकड़ाई का भी खेला होबे है, फिर भी लोग अवैध शराब कारोबार से दूरी बनाने से बाज नहीं आ रहे है।
शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गुरूर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जिला के गुरुर विकासखंड में इन दिनों नवपदस्थ थाना प्रभारी, रोहित मालेकर की कार्य प्रणाली पर नगरवासी मुक्तकंठ से प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। कहा जाता है कि पुलिस यदि ईमानदारी से अपनी वर्दी का फर्ज अदा करने लग जाए तो मंदिर से चप्पल की चोरी करने वाला भी चोरी से पहले सिहर उठे लेकिन ये सब बातें सिर्फ कहने और सुनने में ही भली लगती है। खैर, आप पढ़ रहे हैं; उस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जारी रखकर यह बता रहे हैं कि, घटना दिनांक 23.03.2022 को पुलिस को मुखबिरी हुई कि एक व्यक्ति द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 04 डी डब्लू 8514 में अधिक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बोहारडीह की ओर जा रहा है।
ढाबों में करता था शराब सप्लाई सोनी ढाबा के लिए ले जाना बताया
उच्च पदस्थ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर वाहन हीरो होण्डा सीजी 04 डी डब्लू 8514 को रोककर चालक से पूछताछ किया गया जिसमें वाहन सवार व्यक्ति की वाहन तलाशी में मोटर सायकल में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला मे कुल 12 नग गोल्डन गोवा कुल 2.160 बल्क लीटर, 03 पौवा रायल स्टेट अंगेजी शराब 0.540 बल्क लीटर 03 नग इम्पीरियल ब्लू 0.540 बल्क लीटर 03 नग बटवाइजर बियर 1.950 बल्क लीटर जुमला 5.190 बल्क लीटर कीमती 3390 रूपये आंका गया जिसे धरने के बाद थाना लाकर अधिक जानकारी लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति ने अपना नाम रामबहादुर पिता चैतराम उम्र 50 वर्ष साकिन बालोदगहन थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) रहने वाला बताया एवं उक्त शराब को बालोदगहन स्थित सोनी ढाबा के लिए ले जाना बताया।
आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
तमाम प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा सीजी 04 डी डब्लू 8514 कीमती 20,000 रूपये एवं एक नग जीयो कंपनी का मोबाईल मय सिम को समक्ष गवाहन को जप्त कर, मामला धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहतआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी ललेश्वर साहू पिता कैलाश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन खर्रा थाना गुरूर जिला बालोद को भी गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका :- निरीक्षक रोहित मालेकर, उनि विश्वजीत मेश्राम ,महिला प्र0आर0 नर्मदा कोठारी आरक्षक शेरअली, महेन्द्र जैन, योगेन्द्र सिन्हा, छगन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
