गरियाबंद। बाइक सवार एक जवान जनपद के सामने चिकन मार्केट जाते हुये दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना दोपहर के करीब 12 बजे की है , जब बाइक चलाते एक युवक चिकन मार्केट की ओर जाते हुये एक खड़ी बाइक से टकराकर गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस के जवानों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस में सेवारत 35 वर्षीय दुर्घटनाग्रस्त जवान ध्रुवलाल कश्यप पिता शोभसिंह निकट के ग्राम सढोली का निवासी हैं।