पैर फिसलने से नहर के तेज बहाव में लापता छात्र की दूसरे दिन मिली लाश।

गुंडरदेही (बालोद) hct। डोंगीतराई पुल से सुबह 5:00 बजे निकाला गया सिद्धार्थ के शव को वह अपने दोस्तों के साथ प्रियांशु, सुमेर, के साथ जे एल एम स्कूल्स गुंडरदेही से निकलकर घूमने के लिए, आम खाते खाने के बाद प्यास लगने और गर्मी की वजह से नहर में नहाने के लिए गया था।

पुलिस व गोताखोर की टीम करते रहे तलाश…

तांदुला नहर में फुंडा के पास 17 वर्षीय युवक सिद्धार्थ सिन्हा पिता लोकेश सिन्हा नहर में बह गया जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे थे घटना की जानकारी मिलते ही रनचिरई पुलिस व नायब तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से युवक की तलाश करते रहे।

Photo Credit: CNI News

प्राप्त जानकारी अनुसार सिद्धार्थ सिन्हा जो JLM स्कूल में पढ़ाई करता था। स्कूल से अपने दो दोस्तों के साथ आम खाने फुंडा नहर के पास गए थे, आम खाने के बाद हाथ धोने नहर में उतरे उस समय संतुलन बिगड़ने से सिद्धार्थ नहर में गिर गया। अपने दोस्त को डूबते हुए देख उसका दोस्त उसे बचाने नहर में कूद गया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनो बहने लगे।

आंगनबाड़ी सहायिका ने दिया साहस का परिचय

बच्चो को नहर में डूबते देख राहगीर एक महिला चिचबोड़ निवासी संतोषी देशलहरा जो कि आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत है ने बताया कि तीन बच्चे नहर के पास हाथ पैर धोने के लिए उतरे थे, तभी उन्होंने बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी, देखा तो एक युवक नहर मे डुब रहा था जिसको बचाने के लिए मैअपनी साड़ी के हिस्सा बच्चो को तरफ फेका लेकिन साड़ी नहीं पहुंच पाया। जिसके बाद नहर में कूद गई कूदने के बाद महिला दोनो बच्चो को पकड़ कर खींचने लगी।

बहाव तेज होने के कारण महिला भी बहने लगी जिसके बाद एक बच्चा पकड़ से छूट गया लेकिन एक बच्चे को खींचते हुए बाहर निकल ली। उसने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि एक बच्चे को नहीं पाने का बेहद अफ़सोस है। महिला की इस साहस का आस पास के लोग तारीफ कर रहे है।

लापता छात्र की लाश बरामद रनचिरई पुलिस व गोताखोर की मेहनत को मिली सफलता

घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण की भीड़ लग गई लोगो का कहना है पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक आगे बह गया होगा। डोंगी तराई पुलिया में उपाय लगाकर जाली भी लगाया गया था ताकि युवक की लाश और अधिक दूर तक ना बह सके। काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन सुबह 5:00 बजे सिद्धार्थ के शव को निकाला गया जिसका पंचनामा कर शव परीक्षण के लिए भेजा गया।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *