Smart City का ढोल पीटने वाली रायपुर नगर निगम का हाल, बेहाल !

विगत तीन साल से प्रदेश में Cong Rss पार्टी सत्तारूढ़ है। इस तीन साल के राजनीतिक सफरनामा में “ढेबर और गोबर” राजनीति के केंद्र बिंदु रहे ! और इन्हीं तीन सालों में “स्मार्ट सिटी का ढोल” पीट-पीटकर गोबरमय रायपुर नगर निगम “स्वच्छता अभियान” के तहत कई पुरस्कार जीत चुकी है !
“गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के नाम पर बहुत कुछ बदल गया और बदला भी लिया गया। इस बदला–बदली की रस्म अदायगी में वार्ड क्रमांक 27 भी बदलकर वार्ड क्रमांक 10 में तब्दील हो गया ! लेकिन सन 2019 में की गई शिकायत तीन साल बीत जाने के बाद भी जड़वत बना हुआ है। अख़बारों की सुर्खिया है कि; भूपेश कका; अब प्रदेश की जनता की नब्ज टटोलने हकीकत की धरा पे अवतरित होने को व्याकुल हैं …

रायपुर hct : लगभग तीन साल से राजधानी रायपुर के मोवा, अमन नगर के मस्जिद गली निवासी इलाके में नाली निकासी बंद किये जाने की वजह से लोग काफी परेशान हैं, और इसके लिए उनके द्वारा महापौर से लेकर विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा जा चुका हैं…

लेकिन, स्वच्छता के नाम पर वाह-वाही लुटने वाली छत्तीसगढ़ की राजधानी; रायपुर निगम प्रशासन की असली तस्वीर स्वच्छता के दावों को खोखला साबित करती हुई साफ देखी जा सकती है l रायपुर नगर निगम स्वच्छता अभियान के तहत कई पुरस्कार जीत चुकी है वहीं दूसरी ओर रायपुर के मोवा इलाके में नाली निकासी बंद किये जाने की वजह से लोग काफी परेशान हैं।

मोर रायपुर में स्मार्ट सिटी का ढोल पीटने वाले और सुबह-सुबह “गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” जैसे कानफोड़ू ध्वनि प्रदुषण फ़ैलाने वाले राजधानी के निगम“ज़ोन-2 के आयुक्त कुम्भकर्ण” बन चुके हैं। उनके लिए विधायक तो दूर मंत्री और मुख्यमंत्री की टिप भी कोई मायने नहीं रख रहे हैं !

तीन साल से नाली निकासी बन्द।

रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-10 अमन नगर मोवा के मस्जिद गली में विगत तीन साल से मोहल्ले की पानी निकासी की लिखित शिकायत मोहल्लेवासियो द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण विधायक, नगर निगम आयुक्त, महापौर, ज़ोन कमिश्नर सहित वार्ड पार्षद से किया गया है l अब तक तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। लेकिन लोगों को कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खोखले आश्वासन दिये जा रहे हैं। निगम में शिकायत करने पर अधिकारी आते हैं देखकर चले जाते है। पानी खाली कराने निगम को निवेदन करने पर भी महीनों में खाली करते हैं।

गंदे पानी से मोहल्लावासियों को सता रहा गंभीर बिमारियो का खतरा

विगत तीन वर्षो से नाली का पानी अंतिम छोर पर खुले प्लाट में निकलता था भूमि स्वामी अपने प्लाट में नाली निकासी को बंद कर दिया है। निकासी नहीं होने के कारण धीरे धीरे पानी मोहल्ले में ही जमा होते जा रहा है रुके हुए नाली के गंदे पानी से मोहल्लेवासियों को बीमारी का खतरा सता रहा है। साथ ही शाम होते ही मच्छरों की बाढ़ आ जाती है तथा गंदे पानी की बदबू के कारण घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

whatsapp group

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *