बालोद hct : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश भर के ब्लाक मुख्यालयों में रात्रि विश्राम करने की घोषणा कर चुके है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अप्रैल माह की शुरूआती सप्ताह से अपनी तूफानी दौरा कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे है, ऐसे में बालोद जिला अंतर्गत जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आगमन की तैयारी शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के द्वारा शासकीय सेवा में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है, जिसके चलते जिला के अधिकारी और कर्मचारियों के मन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आगमन को लेकर खासी उत्सुकता बनी हुई है।
बघेल अप्रैल माह की शुरूआती सप्ताह से अपनी तूफानी दौरा
जिला कांग्रेस कमेटी भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन से पूर्व पार्टी स्तर पर तैयारी कर रही है। जिला के मौजूदा तीनो विधानसभा में इस वक्त कांग्रेस पार्टी का राज है। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ राज्य में अगामी विधानसभा चुनाव की समय सीमा अगामी आने वाले साल में हमारे सभी सुधि पाठकों को पता चल चुका होगा, इसलिए इन दिनों प्रदेश में सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है।
बीते कुछ महीनों से जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा लगातार सदस्यता अभियान के माध्यम से नए सदस्यों के साथ पुराने सदस्यों को भी एक जुट करने का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास जमीनी धरातल पर कितना असर करती है यह आगे आने वाले दिनों में देखा जा सकता है। बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला आगमन को लेकर सभी कांग्रेसी जन एकजुट होने का दावा कर रहे है, जबकि लोगों की मानें तो जिला के कांग्रेसी नेताओं में गुटबाजी खुलेआम चल रही है। पार्टी के अंदर गुटबाजी किसी राजनीतिक दल के लिए सही नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि आपसी दो लोगों की बीच के झगड़ा का फायदा तीसरा जरूर उठाता है।
जिला के तीनो विधानसभाओं में मौजूद जनता के द्वारा चुने गए विधायकों के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता कितना पसंद करती है यह तो वक्त बताएगा, लेकिन जिला में तेजी के साथ आम आदमी पार्टी की मजबूत होती पकड़ बहुत कुछ इशारा कर रही है। अब देखना यह है कि, कांग्रेस पार्टी 15 साल तक सत्ता सुख से वंचित रहने के बाद मिली सत्ता को किस तरह भुनाती है।
