प्लेटीना मोटर सायकल में अवैध मदिरा रख परिवहन करते 01 आरोपी चढ़ा फिंगेश्वर पुलिस के हत्थे
गरियाबंद / फिंगेश्वर। अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को फिंगेश्वर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त के अनुसार फिंगेश्वर थाना प्रभारी राजेश जगत को मुखबीर से सूचना मिली की आज दिनाँक 28 मार्च 2022 को एक व्यक्ति अपनी प्लेटिना मोटर सायकल में अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित कर रेड कार्यवाही कर आरोपी ललित साहू पिता हुमन साहू साकिन बम्हनी थाना व जिला महासमुंद के कब्जे से प्लेटिना मोटर सायकल में छुपा कर रखे 45 पव्वा देशी मशाला मदिरा को गवाहों के समक्ष जप्त कर छ.ग.आबकारी अधिनियम में निहित् समस्त प्रावधानों का प्रयोग करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत् विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस सक्रिय , आबकारी अमला निष्क्रिय
जिले में आबकारी एक्ट की कार्यवाही में लगातार पुलिस विभाग की सक्रियता देखने में आ रही है, जबकि आबकारी अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जानकारों की माने तो जिले के आबकारी विभाग में तबादला ऑपरेशन की जरूरत है। जिले की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवभोग क्षेत्र में रोज एक लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब विक्रय की जाती है। इस क्षेत्र के गांव निष्ठिगुड़ा, कुम्हडाई कला, दीवनामुडा, सगौनबाड़ी, झखरपारा, डुमरबहाल, सुपेबेड़ा खुटगांव, दहिगांव, कोसमपानी, चिचिया, तुवासमाल आदि गांवों में खुलेआम अवैध शराब बेची जाती है। इस क्षेत्र में देशी – विदेशी मदिरा के साथ साथ ओडिसा की पाउच शराब की भी अवैध बिक्री की जाती है।
छत्तीसगढ़ में शराब प्रतिबन्धित किये जाने की, हाथ में गंगाजल लेकर खाई गई कसम के बाद, सत्ता परिवर्तन हुआ है। किंतु साढ़े तीन वर्ष बाद भी शराब की वैध अवैध बिक्री पूर्ववत है। सत्ताशीन सत्ता पाकर मस्त है, तो वही आबकारी अमला भी मदमस्त है।
