बालोद hct : छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर 15 साल तक सत्ता की गलियारों को अपनी राजनीतिक चमक से रौशन करने वाली भारतीय जनता पार्टी, पिछले विधानसभा चुनाव में औंधे मुंह गिर पड़ी जिसे देखकर लगता है कि; पिछला विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी दुर्घटना साबित हुई है। विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने रिकॉर्ड तोड़ सीट जीत कर मुरझाई सी नजर आने वाली कांग्रेस पार्टी में जान डाल दिया और कांग्रेस पार्टी की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस वक्त चल रही है।
संगठन की मजबूती व अगामी तैयारीयों का जायजा लेने किया जा रहा दौरा
मौजूदा सरकार के आधे से ज्यादा समय की कार्यकाल इस वक्त खत्म हो चुकी है, ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का इन दिनों संगठन की मजबूती व अगामी तैयारीयों का जायजा लेने हेतू दौरा किया जा रहा है। जिसकी बानगी हमें बालोद जिला के गुरूर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर स्थित पुरूर में देखने को मिला, जहां पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी बजरंगी यादव, राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शाह, प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल, प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, प्रदेश मंत्री गौरीशंकर श्रीवास का आगमन हुआ। जिनकी गर्मजोशी से स्वागत करने हेतू बालोद जिला के भारतीय जनता पार्टी के जिला बड़े छोटे ,मझले सभी नेता पहुंचे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य की बस्तर संभाग कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार आंदोलित है। बस्तर संभाग के प्रायः सभी जिला में विगत कुछ वर्षो के दौरान सरकार के नीतियों के खिलाफ बस्तर के आदिवासी समुदाय से जुड़े हुए लोग आंदोलनरत हुए हैं जिसका फायदा अगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भी उठाना चाहेंगी जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कांकेर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त बैठक में शामिल होने के लिए डाक्टर रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन पहुंच रहे है।
