37 चेक में फर्जी दस्तखत कर वन विभाग की शासकीय राशि का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ठग की गिरफ्तारी के लिये पांच हजार का इनाम रखा गया था

गरियाबंद । मामला जिला मुख्यालय स्थित उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व का है जहां वर्ष 2020-21 में कार्यालय स्टाफ के द्वारा वन विभाग के खाते से 6,50,489 रुपये की गबन की घटना प्रकाश में आयी थी । जिसके बाद वन विभाग द्वारा विभागीय जांच की गयी। विभागीय जांच में पाया गया कि आरोपी महेश राजपूत द्वारा फर्जी तरीके से वन विभाग के नाम से जारी चेकबुक को अपने पास रखकर लगभग एक वर्ष के भीतर अलग अलग समय में कुल 37 चेकों के माध्यम से 6,50,489 रुपये का गबन किया गया है, जिसके बाद दिनांक 22 फरवरी 2021 को प्रार्थी अंकुश उपाध्याय पिता के.एल. उपाध्याय उम्र 30 साल निवासी पैरी कालोनी गरियाबंद की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 420, 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार आरोपी महेश राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी धवलपुर थाना मैनपुर को धवलपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पुलिस हिरासत में आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *