गरियाबंद । कलेक्टर नम्रता गांधी और जिला पंचायत सी.ई.ओं के निर्देशन में जिले में कोविड 19 टीकाकारण हेतु 12 से 14 वर्ष के हितग्राहियों को जिला अस्पताल गरियाबंद में 16 मार्च 2022 से टीकाकृत किया जावेगा। जिसमें Carbevax वैक्सिन से टीकाकृत किया जावेगा। जिले में अब तक कुल 93.41 प्रतिशत प्रथम डोज व 64.41 प्रतिशत द्वितीय डोज वैक्सीन लगाया जा चुका है।
आगामी टीकाकरण के लिये जिला प्रशासन व अनुविभाग स्तरीय समस्त एस.डी.एम., जनपद पंचायत सी.ई.ओं, संरपच, सचिव रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्व सहायता समूहों जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग व स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन, कोटवारों के माध्यम से मुनादी तथा विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा टीकाकरण के पूर्व गांवों में जन चौपाल आदि का आयोजन किया जायेगा।
वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की गई है कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए गए है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना का पालन अवश्य करें।
