गरियाबंद। थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम व ट्रैफिक इंचार्ज अजय सिंग के नेतृत्व में आज तिरंगा चौक पर नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों साथ ही तीन सवारी बाईक चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। शाम पांच बजे शुरू हुई कार्यवाही का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लगभग 20 से अधिक लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
शांति समिति की बैठक में इस मामले पर हुई चर्चा, तुरंत प्रारम्भ हुई कार्यवाही
विदित हो कि कलेक्टर द्वारा आहूत शांति समिति की बैठक में नगर के नागरिकों द्वारा नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई थी। जिसे पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर द्वारा संज्ञान में लिया गया जिसके बाद तिरंगा चौक पर कार्यवाही की गई।
