वन विकास निगम में पदस्थ डिप्टी रेंजर आशीष खुमरी व ग्रामीण के बीच हुई मारपीट।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो चुका है; इसके बहुतेरे प्रमाण इन दिनों खुलकर सामने आ रहे हैं। विगत कुछ दिनों पहले ही अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने यह आरोप लगाया कि कोरबा कलेक्टर रानू साहू विकास कार्यों में अड़ंगा लगा रही है और वह भ्रष्टाचार में संलिप्त रही है। चूँकि जिले में DMF में 600 करोड रुपए विकास कार्यों के लिए आया था लेकिन निजी स्वार्थ के चलते कार्यों में शिथिलता बरती जा रही हैं जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से किए जाने की बात कही गई थी। उक्त प्रकरण को अभी ज्यादा दिन बीता भी नहीं है कि महासमुंद जिला अंतर्गत वन विभाग से जुडी एक बेहद हतप्रभ कर देने वाली घटना इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

hct desk : इस वायरल वीडियो के पीछे की दास्ताँ यह है कि महासमुंद जिला के वन विकास निगम में पदस्थ कोड़ार रेंज के डिप्टी रेंजर आशीष कुमार खुमरी पर भ्रष्टाचार की खुमारी अपने पूरे शबाब पर है।

रिश्वत मांगने का भी लग चुका है आरोप लेनदेन का हुआ था आडियो वायरल !

बता दें कि आशीष कुमार खुमरी, डिप्टी रेंजर पर मार्च महीने की शुरूआती में रिश्वत लेने का आरोप लगा है जिसका एक ऑडिओ क्लीप भी जारी हुआ था। उक्त आडियो क्लीप में कथित रूप से रेंजर आशीष खुमरी ने दस हजार रूपए लेने और चालीस हजार रूपए और देने की बात कही जा रही है…

आपको यह भी जानकारी प्रदान किया जाता है कि यह रिश्वत एक जेसीबी को छोड़ने के एवज में मांगी जा रही थी जिसे कथित रूप से जलकी निवासी; टिकेश कुमार बारले नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। हमारे पास मौजूद उक्त आडियो क्लीप में कथित रूप से रेंजर आशीष खुमरी क द्वारा दस हजार रूपए लेने और चालीस हजार रूपए और देने की बात कही जा रही है।

विभागीय सांठगांठ में सागौन तस्करी का मामला पकडे जाने पर ग्रामीण से मारपीट !

पीड़ित पक्ष के इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी में ही थे कि इसी डिप्टी रेंजर का एक और बड़ा और घिनौना कृत्य उजागर हो गया। हुआ यूँ था कि कुछ दिन पूर्व इसी डिप्टी रेंजर के द्वारा विभागीय सांठगांठ में सागौन लकड़ी की तस्करी करवाया जा रहा था जिसका की एक ग्रामीण ने वीडियो बना लिया जिसकी शिकायत विभाग में किए जाने की पुष्टि होती है…

लक्ष्मी देवांगन, पिथौरा।

खुन्नस खाए इस अपराधी मानसिकता के अधिकारी ने दबंगाई दिखते हुए बदला लेने की नियत से कोडार डिपो के सामने पूरी दल बल के साथ जिसमे डीएफओ भी परिलक्षित हो रहे हैं, शिकायतकर्ता ग्रामीण भूषण साहू के साथ झूमाझटकी – हाथापाई करते और उसे बलात गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते दिख रहे हैं…!


सावधान        आम सूचना       सावधान
कुछ शातिर किस्म के व्यक्ति द्वारा बालोद जिला में खुद को हाइवे क्राइम टाइम का प्रतिनिधि / ब्यूरो बताकर शासन – प्रशासन एवं आमजन को गुमराह किए जाने की जानकारी मिल रही है।
वे ऐसा करने से बाज आवे अन्यथा उनके नामज़द शिकायत की जावेगी।


whatsapp group

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *