सौतेली से जलन ने पार की इंसानियत की हद, गुप्तांग में भर दी मिर्ची पाउडर !

दिल्ली hct desk : गुजरात के राजकोट शहर से पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया है जहां पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी के साथ हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नानामवा के भीमनगर में रहने वाली दूसरी पत्नी के घर में घुसकर पहली पत्नी ने 8 महिलाओं की मदद से उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, पहली पत्नी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के आंख-कान और प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर भरकर पिटाई कर दी है।

पुलिस ने की जांच शुरू

घटना के बाद दूसरी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, शापर में पत्नी नीतूबेन के साथ रहने वाले सुरेश कुकडीया नामक युवक ने 4 साल पहले भारतीबेन नामक महिला के साथ मंदिर में दूसरी शादी की थी। भारतीबेन नानामोवा के भीमनगर चौक में रहती है।

सहेली के साथ मिलकर पहली पत्नी की पिटाई 

सुरेश दूसरी पत्नी को समय-समय पर मिलने के लिए आता था। इसकी जानकारी सुरेश की पहली पत्नी नीतूबेन को पता चलते ही उसने 8 महिलाओं के साथ मिलकर भारतीबेन के घर पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी और उसके कान-आंख और गुप्तांग में मिर्ची पाउडर भर दिया।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *