गरियाबंद hct। ग्राम फुलकर्रा के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दसवीं की छात्राओं को सरस्वती साईकिल योजना अन्तर्गत निःशुल्क साईकिल वितरण किया गया, योजना के तहत कुल 38 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
विदित हो कि विगत वर्ष कोरोना काल की वजह से नवमी की छात्राओं को साईकिल वितरण नही हो पाया था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी पात्र छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साईकिल योजना से लाभांवित किये जाने का निर्देश है। इसी क्रम में 28 फरवरी को जिला पंचायत सभापति फिरतूराम कंवर के मुख्य आतिथ्य तथा सरपंच असवनबाई कंवर की अध्यक्षता साथ ही पूर्व सरपंच चुड़ामणी दीवान, शा.हाई.स्कुल मदनपुर के प्राचार्य मतीउर रहमान, उपसरपंच कौशिकराम देवांगन की विशिष्ट आतिथ्य में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सभापति फिरतुराम कंवर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आना चाहिये, आर्थिक रुप से पिछड़े छात्राओं को आगे की पढ़ाई एवं स्कुल आने हेतु सुविधा की दृष्टिकोण से शासन द्वारा प्रति वर्ष कक्षा नवमी में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है। इस अवसर पर शाला प्राचार्य गौतम बिझेकर सहित शाला के समस्त शिक्षक, सचिव कीर्तन साहू, सती यादव एवं समस्त छात्रायें उपस्थित थे।
