हलधर साहू बने प्रदेश साहू संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष।

अमित मंडावी,
पत्रकार।

गुरुर (बालोद)। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष स्व. श्री अर्जुन हिरवानी जी के निधन के बाद प्रदेश साहू संघ की बैठक में सर्वसम्मति से श्री हलधर साहू जी को प्रदेश साहू संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

विदित हो कि श्री हलधर साहू जी प्रदेश के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल जी, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज जी, कृषिमंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी के भी हमेशा से कृपापात्र रहे है। श्री साहू जी का पारिवारिक संबंध अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय स्व. श्री मोती लाल वोरा जी से भी रहा है। श्री वोरा जी का स्नेह हमेशा से श्री हलधर साहू जी को वात्सल्य प्रेम के रूप में मिलता रहा है। श्री हलधर साहू जी अविभाजित दुर्ग जिले के कद्दावर नेता स्व.श्री वासुदेव चन्द्राकर जी के चेले में से एक रहे है, तथा आज श्री हलधर साहू जी अपनी उपलब्धियों को स्व. श्री वासुदेव चन्द्राकर जी को समर्पित करते है।

साहू समाज सहित विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी शुभकामनाएं देने उनके निवास पहुंचे

श्री हलधर साहू जी के छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर पूरे बालोद जिले सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के साहू समाज के समस्त सामाजिक पदधिकारियों में हर्ष व्याप्त है। श्री साहू जी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कलमवीर पत्रकार यूनियन बालोद के अध्यक्ष श्री कृष्णा गंजीर जी, बालोद जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री सोमन साहू जी, जिला उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू जी, राजेश साहू जी, श्रीमती पंच कुमारी साहू जी, बालोद तहसील अध्यक्ष श्री कृष्णा राम साहू जी, डौंडी तहसील अध्यक्ष श्री सोमेश साहू जी, गुण्डरदेही तहसील अध्यक्ष श्री रामस्वरूप साहू जी, गुरुर तहसील अध्यक्ष श्री रामदयाल साहू।

गुरुर तहसील अध्यक्ष श्री रामदयाल साहू जी, दल्लीराजहरा तहसील अध्यक्ष श्री पूरन साहू जी, डौंडीलोहारा तहसील अध्यक्ष श्री रमेश सोनवानी जी, जिला महामंत्री श्री विजय साहू जी, न्याय प्रकोष्ठ के श्री लेखराम साहू जी, युवा प्रकोष्ठ बालोद के संयोजक श्री दिनेश्वर साहू जी, श्री कमल साहू जी अधिकारी प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ संयोजक अंजनी साहू जी के अलावा विभिन्न जिलों के सामाजिक पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

whatsapp group

https://chat.whatsapp.com/LG7AnYeyxJnCNvRAdKB1bH

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *