दो नाबालिगों ने मिलकर ५ साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार !

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक नाबालिग (5 साल की) बच्ची से 2 नाबालिग बच्चों जिनमें से एक की उम्र महज 10 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 13 साल है के द्वारा सामूहिक रूप से अनाचार करने का मामला सामने आया है !  अवगत हो कि मामला भिलाई के नेवई थाना इलाके का है, पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट (pocso act) की धारा के तहत मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है !

दुर्ग (भिलाई) hct desk। मानवता को झकझोर देने वाली इस अमानवीय कृत्य के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए नेवई थाना प्रभारी; भारती मरकाम ने बताया कि, 26 फरवरी को 5 साल की एक बच्ची के माता पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि,  उनकी बच्ची के साथ मोहल्ले के दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और दोनों आरोपित लड़कों गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक 13 साल का और दूसरा 10 साल का है। पीड़िता और आरोपी तीनों के माता पिता मेहनत मजदूरी करके पेट पालते हैं।

सूत्रों ने बताया कि 25 फरवरी की दोपहर उक्त अपराध तब कारित हुई; जब पीड़िता पक्ष के सभी परिजन काम पर गए थे, तभी 13 साल का एक लड़का आया और बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां एक 10 साल और लड़का था। दोनों ने उस बच्ची के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में बच्ची को उसके घर में छोड़कर दोनों चले गए। जिसकी जानकारी बच्ची ने रो–रोकर अपने पिता को दी !

whatsapp group

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *