एसपी जेआर ठाकुर ने किया पानी टंकी का उद्घाटन
गरियाबंद। आगामी ग्रीष्मकालीन ऋतु को देखते हुये पुलिस विभाग द्वारा बिन्द्रानवागढ़ पुलिस चौकी के सामने ग्रामीणों तथा राहगीरों के लिये पेयजल की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक जे .आर. ठाकुर ने नवनिर्मित पानी टंकी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों को गर्म कपड़े वितरित किये गये।
इस अवसर पर आईजीपी सीआरपीएफ के. विजय कुमार, सीआरपीएफ 65 बटालियन के कमांडेंट विजय कुमार सिंग, सहायक कमांडेंट भूदेव धमानिया, निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, बिन्द्रानवागढ़ चौकी प्रभारी ऋतुराज ठाकुर, सरपंच श्रीमति लक्ष्मी ध्रुव , उपसरपंच रीना सिन्हा तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
