राजनांदगांव hct desk : गृहमंत्री और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को गाली देने वाले कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसकर्मियों को गाली – गलोज और प्रदेश के गृहमंत्री को औकात दिखाने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज की और गालीबाज कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, आरोपी ललित साहू उर्फ लल्लू को राजनांदगांव-डोंगरगढ़ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस को चकमा देने और गिरफ्तारी से बचने, अपनी कार से इधर-उधर भाग रहा था। लेकिन देवरी पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जल्द ही से उसे डौंडीलोहारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
अवगत हो कि सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था, वायरल वीडियो के अनुसार पुलिस के दोनों जवानों ने लकड़ी भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रोक लिया था। जिसके बाद उसने पुलिस जवानों पर आग बबूला होते हुए जमकर पादना शुरू कर दिया। देखिए वीडियो, पुलिस की कार्यवाही पर हस्तक्षेप करते हुए गृहमंत्री एवं एसपी के खिलाफ कैसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो देवरी थाना क्षेत्र के पिनकापार चौकी क्षेत्र का है।
https://photos.app.goo.gl/7muEXzXsMtKYvB1b6
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रदेश सचिव बतलाने वाले शख्स ललित साहू के खिलाफ धारा 294, 186, 353 मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी। देवरी थाना के अलावा पुरुर, सुरेगांव व पिनकापार पुलिस की सयुंक्त टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। जहां आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी और आरोपी पकड़ा गया। अब पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट चुकी हैं।
