कांग्रेस ने किया समर्थन लोगो ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया दलाली का आरोप।

बलौदाबाजार hct। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर द्वारा आज एन यू विस्टा लिमिटेड ग्राम रिसदा के विस्तार हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई की कार्यवाही पूरी की गयी।
लोगों ने जनसुनवाई का किया विरोध
लोक सुनवाई का आयोजन बलौदाबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम ढनढनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने शासकीय भूमि में आयोजित किया गया। जिसमें आस पास के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अधिकांश लोगों ने जनसुनवाई का विरोध किया। बलोदा बाजार विधायक को जनसुनवाई में अप्रिय स्थिति निर्मित करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया वही लोगो ने स्थानीय प्रशाशन एवम कांग्रेस पर दलाली का आरोप लगाया।
बता दे कि इससे पहले भी 9 फरवरी को अंबुजा सीमेंट संयत्र अपने तीसरे यूनिट को लेकर आपसी सहमति कर आयोजित जन सुनवाई का कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया था। लेकिन अब उनका समर्थन देना कही न कही संदेह को जन्म देता है।जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धनढनी में बुधवार को न्यू विस्टा सीमेंट सीमेंट संयंत्र के विस्तारीकरण के लिए आयोजित जनसुनवाई में सैकड़ों ग्रामीण के साथ विधायक प्रमोद शर्मा एवं उनके समर्थक विरोध करने पहुंचे थे।
इस दौरान जनसुनवाई में जमकर बवाल हुआ विधायक समर्थकों एवं ग्रामीणों द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़ने की कोशिश की गई और प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों में महिला एवं पुरुषों को पुलिस ने जमकर पीटा तथा विधायक प्रमोद शर्मा को हिरासत में ले लिया जोकि देर शाम को उन्हें छोड़ा गया।
गिरफ्तारी के दौरान विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह कैसी जनसुनवाई हैं इसमें जनता को भी नहीं सुना जा रहा है एवं ग्रामीणों और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है। बता दें कि सीमेंट संयंत्र के आसपास दलालों का जाल बिछा हुआ है इन्हीं दलालो के माध्यम से कंपनी अपनी कुटिल चाल चल रही है जनसुनवाई की सूचना आसपास के प्रभावित गांव के सरपंचों को भी नहीं दी गई तो ग्रामीणों को क्या देते हैं वही ग्रामीणों ने अधिकारियों को प्लांट रखने से प्रदूषण बढ़ने की बात कही।
