big breaking : अविश्वास प्रस्ताव के चलते हथौद (बालोद) सरपंच बर्खास्त।

*सूरज कौशिक, करहीभदर।

हथौद (बालोद)। ग्राम पंचायत हथौद में 08 पंचो द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था, जिसमें सोमवार को एसडीएम, सीईओ पंचायत इस्पेक्टर यदु द्वारा मतदान किया गया, जिसमे अविश्वास वालो को 08 मत मिला और सरपंच ललिता देवांगन को 2 वोट और 01 अपना वोट कुल 03 वोट मिला जिसमे अविश्वास मत वालो को विजयी घोषित किया गया।


सावधान        आम सूचना       सावधान
कुछ शातिर किस्म के व्यक्ति द्वारा बालोद जिला में खुद को हाइवे क्राइम टाइम का प्रतिनिधि / ब्यूरो बताकर शासन – प्रशासन एवं आमजन को गुमराह किए जाने की जानकारी मिल रही है।
वे ऐसा करने से बाज आवे अन्यथा उनके नामज़द शिकायत की जावेगी।


जिसमे उपसरपंच – मनोज साहू, जोईधर नेताम वरिष्ठ पंच, द्रोपती साहू, रूपकुंवर देवांगन, लता सांघरे, गिरजा कोर्राम, रूपा नेताम, दुलेश्वरी साहू एवं समस्त पंचगण उपस्थित थे, जिसमे पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष ऐनुराम खुरश्याम भी उपस्थित थे, उक्त जानकारी जोईधर नेताम वार्ड पंच 10 ने दिया।

whatsapp group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *