around Rajim area, all liquor shops will closed
गरियाबंद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel द्वारा विगत वर्ष 11 मार्च 2021 को राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह closing ceremony में की गई घोषणा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा वर्ष 2022 में होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान देशी/विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) को मेला प्रारंभ तिथि 16 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक कुल 14 दिवस राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा जिला रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड जिला धमतरी कुल 6 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने आदेशित किया गया है। अतएव राजिम माघी पुन्नी मेला अवधि में उक्त मदिरा दुकाने liquor shops बंद रहेगी।