सीआरपीएफ का सिविक एक्सन प्रोग्राम : केम्प लगाकर ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री का वितरण।

गरियाबंद। बुधवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65 वीं बटालियन के द्वारा प्रशासनिक ड्यूटी के दौरान शासकीय हाई स्कूल लिटीपारा जिला गरियाबन्द में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन कंमाण्डेन्ट -65 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा दीप प्रजवल्लित किया गया। जिसके बाद शासकीय हाई स्कूल लिटीपारा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीण महिलाओं को साडियां , कंबल , मच्छरदानी , लूंगी , राशन सामग्री के साथ साथ मेडिकल कैम्प लगाकर निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया । इस सार्वजनिक कैम्पिंग में 65 वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट विजय कुमार सिंह ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत करवाते हुये आस पास के ग्रामीणों को भय मुक्त जीवन यापन करने हेतू प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्होने बटालियन की कम्पनियों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुये स्थानीय ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

कमाण्डेन्ट विजय कुमार सिंह ने बताया कि, ऐसे कार्यक्रम जहाँ एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक होते हैं वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर हैं। सिविक एक्सन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रहे नक्सली गतिविधियों को समाप्त करना एवं अमन और कानून की स्थिति बनाये रखना है।

इस मौके पर 65 बटालियन के कमाण्डेन्ट विजय कुमार सिंह , भूदेव धमानिया , सहायक कमाण्डेन्ट , बाबुल हाजरा , सहायक कमाण्डेन्ट , डॉ लक्ष्मीकान्त ठाकुर , महेश मरकाम ( सरपंच पीपरछेडी ) वरुण नेताम ( सरपंच डुमरबेहरा ) मनीष सिंह ( प्राचार्य शा ० हाई स्कूल लिटटीपारा ) घनश्याम देवांगन ( शा ० मा ० विधालय लिटटीपारा ) सोनसाय निषाद ( अध्यक्ष हाई स्कूल ) कार्तिक राम नागेश ( सदस्य हाई स्कूल ) उप निरीक्षक सुमन पोया ( थाना पीपरछेडी ) तथा स्थानीय ग्रामीणों के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे ।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *