मिलेगी शासकीय सेवा में नियुक्ति, जमीन के बदले जमीन, निशुल्क बस यात्रा पास
गरियाबंद । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक में नक्सल हिंसा पीड़ित लोगों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। बैठक में पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर, सहित संबंधित जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में नक्सली हिंसा से दो पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जायेगी। ग्राम छोटे गोबरा के नक्सली हिंसा से मृतक परिवार के सदस्य को शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एवं ग्राम आमामोरा के मृतक परिवार के सदस्य को चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा नक्सली हिंसा से प्रताड़ित दो परिवारों को जमीन के बदले जमीन दी जायेगी। दो परिवारों को राशन कार्ड और 11 व्यक्तियों को निःशुल्क बस यात्रा पास दिया जायेगा। यह पास पूरे छत्तीसगढ़ के लिए लागू रहेगा। चार आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासकीय योजना महिला बाल विकास अथवा अन्य विकासीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।