
बसना hct। महासमुंद जिला अंतर्गत बसना थाना के ग्राम सरायपतेरा से love जिहाद का ताजा मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने पर क्षेत्र के हिंदू समाज एकजुट होकर सड़क पर उतर आए हैं और आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर आंदोलन कर रखे थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार रायपुर के एक शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बसना के 18 साल की लड़की का ब्रेनवाश कर उसे अपने प्यार के जाल में फांस शादी कर घर बसने का सपना दिखा अपने साथ ले जाने की खबर है। जिसकी जानकारी परिवार वालों को होते ही समाज के समक्ष याचना किए जाने पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग आक्रोशित होकर थाना घेराव करने के बात सामने आई है।
आरोपी की पहले से ही दो शादी हो चुकी है।
मीडिया में व्याप्त ख़बरों के अनुसार रायपुर का एक मुस्लिम व्यक्ति जो पहले से ही शादीशुदा (दो पत्नियां) है और जिसके दो बच्चे भी हैं उसके द्वारा रायपुर पढ़ने गई एक नाबालिक लड़की का ब्रेनवास करके उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके बालिग होने के ठीक 2 माह बाद उसे शादी करूंगा कह कर अपने घर ले जाता है।
वहीं बात से मुस्लिम युवक की पहली पत्नी आक्रोशित होकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा रखते कैमरे में कह रही है कि उसकी शादी मुस्लिम युवक इरफ़ान उर्फ़ सोनू के साथ मुस्लिम रिवाज से 9 वर्ष निकाह हुआ था लेकिन युवक और उसके परिजनों के द्वारा दहेज़ के नाम पर जान से मारने का प्रयास किया गया जिसकी पुलिस में शिकायत करने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से वो मानसिक रूप से टूट गई हैं। आगे का कथन आप प्रस्तुत वीडियो में आप स्वयं देख / सुन सकते है :-
इस परिस्थिति के निर्मित होने पर महासमुंद जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभूलकर साहू से मीडिया के पूछे जाने पर बताया कि मामले में जिस लड़की का नाम सामने आया है वह बालिग है जिससे पूछताछ जारी है और उसे महासमुंद के सखी सेंटर में रखा गया है …
उक्त मामले को लेकर बसना में तनाव का वातावरण निर्मित हो चुका है। किसी भी अनहोनी को देखते हुए तत्काल समाधान के मद्देनजर शहीद वीर नारायण सिंह चौक में वृहद संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हिन्दू संगठनों ने उक्त युवक के कृत्य को लव जिहाद का मामला बताकर कई घंटों तक चक्का जाम कर रखे थे जिससे आवागमन बाधित रहा और पुलिस को शांति कायम करने काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है।
