सिहारलाटी के पंचो ने सरपंच सचिव पर लगाये गंभीर आरोप, जांच की मांग

गरियाबंद। जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहारलाटी के पंचो ने अपने ही सरपंच सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपसरपंच ललिता सहित पंच रायमल,मालती, टंकधर , राधाबाई के अलावा ग्रामीण प्रेमलाल सागर ,सुरेंद्र दास आदि ने सरपंच सचिव के विरुद्ध 10 बिंदुओं में शिकायती पत्र एसडीएम मैनपुर एवं सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर के समक्ष प्रस्तुत किया है।

पंचो का आरोप है कि लंबे अरसे से पदस्थ पंचायत सचिव थानसिंह नायक सरपंच से मिलीभगत कर मनमानी कर रहा है। ग्राम पंचायत सिहारलाटी के सरपंच व सचिव द्वारा मूलभूत की राशि साथ ही 14 वें व 15 वें वित्त की राशि के आय व्यय की जानकारी नही दी जा रही है।

विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से पंचायत की बैठक आहूत नही की गई है। विभिन्न योजनाओं के खाते से बगैर पंचायत प्रस्ताव के राशि का आहरण कर मनमानी की जा रही है। सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायक तीनो मिलकर मनरेगा योजना में भी धांधली व भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इस योजना में अपने चहितों को लाभ पहुँचाया जा रहा है और फर्जी हाजिरी भरी जा रही है।

        श्रद्धांजलि योजना में भी मनमानी 

राज्य शासन द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि योजना लागू की गई है। उक्त योजना के तहत परिवार के मुखिया या किसी कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 2 हजार रुपए सहायता राशि मृतक के परिवार को देने का प्रावधान है , किन्तु सिहारलाटी के सरपंच सचिव द्वारा इसमें भी भेदभाव किया जाता है।

बताया जाता है कि अब तक गांव में 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है किंतु इनमें से सिर्फ दो परिवारों को ही श्रधांजलि योजना का लाभ दिया गया है , बाकी अन्य 8 परिवारों को वंचित रखा गया है। इतना ही नहीं सचिव के द्वारा पेंशनधारियों को पेंशन राशि के लिए भी भटकाया जाता है। वैसे पेंशन राशि का भुगतान ऑन लाईन खातों में किया जाना है किंतु इस पंचायत में इसे अब तक ऑफ लाइन रखा गया है। जिसकी वजह से पेंशनधारियों को महीनों तक पेंशन राशि नही मिल पाती।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *