पटेवा पुलिस की कार्यवाही 40 पौवा अंग्रेजी शराब मौके पर जप्त।

लक्ष्मी देवांगन, पिथौरा।

पटेवा (महासमुंद) hct : जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना पटेवा में पदस्थ सा0उप निरीक्षक बलराम साहू को जरिए मुखबिर सूचना मिली थाना पटेवा के अंतर्गत हरिराम चौहान अंग्रजी शराब बेच रहा है तत्काल अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर टीम गठित कर टीम को रवाना किया गया जिसमें टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर संदेही व्यक्ति हरिराम चौहान को शराब बेचने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर दस्तावेज कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया।

उक्त शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज कागजात पेश नहीं करने पर आरोपी हरिराम चौहान का कृत्य अपराध धारा (34) 2 आबकारी एक्ट का घटित करना पाये पाए जाने से थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट आरोपी हरिराम चौहान से 40पोवा गोवा अंग्रजी शराब जप्त किया गया। अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

vacancy

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं एसडीओपी पिथौरा श्री विनोद मिंज के मार्गदर्शन में थाना पटेवा प्रभारी श्रीमती कुमारी चंद्राकर के निर्देश में सहायक उप निरीक्षक बलराम साहू व समस्त स्टाफ थाना पटेवा का योगदान रहा।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *