
पत्रकार
मनेन्द्रगढ़ (कोरिया) hct : बरबसपुर धान समिति केंद्र निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक किसान पुराना धान खपाने की मंशा से समिति में बेचने के लिए लाया था। उसके 70 बोरी पुराने व खराब धान को जप्त करके समिति के सुपुर्द किया गया, ताकि धान खरीदी में पुराने धान ना खपाया जा सके।
वहीं तहसीलदार विभोर यादव के दौर के दौरान नागपुर धान समिति में एक किसान के 10 बोरी पुराने खराब धान को वापस किया गया। वर्तमान में धान खरीदी के अंतिम चरण में बिचौलियों की सक्रियता को देखते हुए उन्हें रोकने के लिए नायब तहसीलदार ने यह कदम उठाया।
आंगनबाड़ी सहित सार्वजनिक वितरण केंद्र पहुँचे विभोर यादव।
तहसीलदार विभोर यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और बिचौलियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी जिससे बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विभोर यादव आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा बच्चों से गुफ्तगू भी किया।
नागपुर में चल रहे सार्वजनिक वितरण केंद्र का भी तहसीलदार विभोर यादव के द्वारा निरीक्षण किया तथा चर्चा की गयी। वही कानून व्यवस्था के तहत भाजपाइयों द्वारा किए जा रहे पुतला दहन के कार्यक्रम में जाकर कार्यपालक दंडाधिकारी के तौर पर पुतला दहन कर रहे लोगों को समझाकर शांतिपूर्ण तरीके से कानून व्यवस्था को लागू करवाया तथा पुतला दहन होने से रोका।

आपको बता दे कि ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के नाम से जाने जाने वाले तहसीलदार विभोर यादव के द्वारा आज सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक अपने क्षेत्र का दौरा और निरीक्षण कार्य किया गया है।
