शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण

रायगढ़ hct: जिले में युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल बीते 1 फरवरी को युवती ने लैलूंगा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी नरेन्द्र यादव निवासी थाना क्षेत्र लैलूंगा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पीड़ित ‍युवती ने थाना लैलूंगा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका नरेन्द्र यादव से जान पहचान था, जब कभी नरेन्द्र मिलता तो शादी तुमसे शादी करूंगा कहता था ।

उसकी बातों पर विश्वास कर घर में बिना बताये दिन बीते 04 दिसम्बर को नरेन्द्र के साथ मोटर सायकल पर चली गई । जहाँ नरेन्द्र यादव रायगढ़ के ही अपने किसी परिचित के घर ले जाकर युवती को रखा हुआ था । उसके कुछ दिन बाद पूंजीपथरा क्षेत्र में किराया मकान लेकर 10 जनवरी तक रखा था, जहां जल्द ही शादी कर लेंगे कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा ।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…

वही इसी बीच जबरिया संबंध बनाने के बाद 11 जनवरी को नरेन्द्र मोटर सायकल पर युवती को ले जाकर गांव छोड़ आया। युवती को आरोपी ने बोला कि तुमसे शादी नहीं करूंगा । गांव में मिटिंग कराकर नरेन्द्र को मीटिंग में बुलाये तो मीटिंग में भी गांववालों के पास नरेन्द्र शादी से मना कर दिया और कहने लगा कि तुम्हे जो भी करना है कर लो ।
युवती परिजनों से सलाह लेकर थाना लैलूंगा में आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा धारा 363, 376 IPC के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी नरेन्द्र यादव पिता गोपी यादव उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में रिमांड पर भेजा गया है।

whatsapp group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *